Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Bihar Board 2024: 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम की डेटशीट जारी, यहां देखें शेड्यूल

Bihar Board

Bihar Board

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं और 10वीं क्लास के कंपार्टमेंट एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है. BSEB द्वारा जारी किए गए टाइम टेबल के मुताबिक, बिहार बोर्ड के 10वीं, 12वीं के कंपार्टमंट एग्जाम 29 अप्रैल से 11 मई तक आयोजित होंगे. ये दो शिफ्ट में कराए जाएंगे. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से 12:45 होगी. दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक होगी.

Bihar Board ने मार्च महीने में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया था. इस बार 10वीं के पास प्रतिशत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मैट्रिक में फेल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या कुल 2 लाख 84 हजार 410 है. 12वीं का रिजल्ट भी पिछले 5 सालों में सबसे अधिक रहा. बिहार बोर्ड में 87.15 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

Bihar Board 10वीं कम्पार्टमेन्टल परीक्षा डेटशीट

Bihar Board ने 10वीं और 12वीं दोनों की डेटशीट जारी करने की जानकारी ट्वीट कर के दी है. बोर्ड ने 10वीं की डेटशीट ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिनांक-06.04.2024 को मैट्रिक विशेष परीक्षा, 2024 एवं मैट्रिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया.’

मैट्रिक की कम्पार्टमेन्टल की पहली परीक्षा 4 मई को होगी. पहली शिफ्ट में मातृभाषा और दूसरी शिफ्ट में द्वितीय भारतीय भाषा का एग्जाम होगा. मैट्रिक की आखिरी कम्पार्टमेन्टल परीक्षा 11 मई को होगी. बिहार बोर्ड द्वारा जारी डेटशीट में परीक्षा कार्यक्रम का पूरा ब्योरा दिया हुआ. इसमें परीक्षा की तारीख, एग्जाम का नाम, शिफ्ट टाइमिंग की जानकारी दी हुई है.

Bihar Board 12वीं कम्पार्टमेन्टल परीक्षा डेटशीट

Bihar Board ने 10वीं के साथ ही 12वीं की डेटशीट जारी की है. बोर्ड ने लिखा, ‘बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिनांक-06.04.2024 को इण्टरमीडिएट विशेष परीक्षा, 2024 तथा इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 के परीक्षा कार्यक्रम को जारी किया गया.’ इण्टरमीडिएट की कम्पार्टमेन्टल की पहली परीक्षा 29 अप्रैल को होगी. पहली शिफ्ट का समय 9:30 से 12:45 तक है. दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक होगी. इण्टरमीडिएट की आखिरी कम्पार्टमेन्टल परीक्षा 11 मई को होगी.

प्रैक्टिकल एग्जाम 15 मई और 16 मई को होंगे. परीक्षा कार्यक्रम की और अधिका जानकारी के लिए आप बिहार बोर्ड द्वारा जारी डेटशीट देख सकते हैं जिसमें परीक्षा की तारीख, एग्जाम का नाम, शिफ्ट टाइमिंग की जानकारी दी हुई है. स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंट और स्पेशल एग्जाम 2024 के साथ-साथ बीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2024 की स्क्रूटनी के लिए भी 7 अप्रैल तक secondary.biharboardonline.com के जरिए आवेदन कर सकते हैं. स्क्रूटनी के लिए प्रति सब्जेक्ट 120 रुपये की फीस जमा करनी होगी.

Exit mobile version