Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

Practical Exam

Practical Exam

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं के बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा (Practical Exam) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी शेयर की है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 20 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी. आज से लेकर 9 जनवरी तक सभी छात्रों के एडमिट कार्ड साइट पर उपलब्ध रहेंगे.

1 फरवरी से शुरू होंगी 12वीं बोर्ड की परिक्षाएं

Bihar Board ने इंटरमीडिएट परीक्षा कार्यक्रम को भी जारी कर दिया है. शेड्यूल के अनुसार, बीएसईबी 12वीं बोर्ड परीक्षा (थ्योरी) 2024 की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी 2024 तक चलेंगी.

Ram Mandir: रामलला के ननिहाल से आया तीन हजार क्विंटल चावल, जानें ससुराल से क्या आया

देश के अलग-अलग स्कूल परीक्षा सेंटर में यह परिक्षाएं 2 शिफ्ट में ली जाएंगी. सुबह की टाइमिंग, 9:30 से दोपहर के 12:45 तक रखी गई है. वहीं, दूसरी शिफ्ट में परिक्षाएं दोपहर के 2 बजे से शाम 5:15 तक ली जाएगी.

एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए स्टेप्स

>> सबसे पहले बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाएं.
>> वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होमपेज खुलकर आएगा. इसी में आपको एडमिट कार्ड का लिंक नजर आएगा.
>> एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें और फिर अपना लॉगइन आईडी पासवर्ड भरें.
>> इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें. आपके सामने परीक्षा का एडमिट कार्ड खुलकर आ जाएगा.
>> एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और परीक्षा कक्ष में ले जाने के लिए प्रिंट आउट भी निकालकर रख लें.

Exit mobile version