Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, जानें कब होंगी 10वीं और 12वीं के एग्जाम

UP Board

UP Board

बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर दी है. टाइम टेबल बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है. बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट bseb.secondary.biharboardonline.com के जरिए भी डाउनलोड कर सकते हैं.

बिहार बोर्ड (Board Exam) 12वीं परीक्षा 2024 का आयोजन 1 फरवरी 2024 से 12 फरवरी 2024 तक किया जाएगा. वहीं बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 का आयोजन 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक किया जाएगा. बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने इसकी जानकारी साझा की है.

Bihar Board Calendar ऐसे चेक करें

– बिहार बोर्ड (Board Exam) वार्षिक कैलेंडर चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- bseb.secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
– वेबसाइट की होम पेज पर Latest updates के लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद BSEB Annual Calendar 2024 के लिंक पर जाना होगा.
– कैलेंडर पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा.
– इसे चेक करें और आगे के लिए प्रिंट लेकर रख लें.

बिहार बोर्ड कैलेंडर जरूरी

बिहार बोर्ड (Board Exam) की तरफ से जारी इस कैलेंडर में विभिन्न परीक्षाओं, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख, परीक्षा का रिजल्ट, कंपार्टमेंट परीक्षा और स्क्रूटनी की डेटशीट होती है. छात्र इस कैलेंडर के अनुसार, अपने परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.

राष्ट्र प्रथम ही ध्येय रहा महाराणा प्रताप का: योगी

हाल ही में बिहार बोर्ड की तरफ से छुट्टियों का वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया था. इस कैलेंडर के आते ही बवाल मच गया. दरअसल, बिहार बोर्ड की तरफ से स्कूलों में छुट्टियों को कम कर दिया गया. इस कैलेंडर में रामनवमी, रक्षाबंधन समेत कई त्योहारों की छुट्टियां खत्म कर दी गई है. पिछले साल बिहार बोर्ड का वार्षिक कैलेंडर 8 दिसंबर 2022 को जारी किया गया था.

Exit mobile version