Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Bihar board इंटर का मूल्यांकन कल से शुरू , 130 जांच केद्र बनाए गए

इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कल से शुरू होगा। इसके लिए 130 जांच केंद्र बनाए गए हैं। पिछले साल की तुलना में चार केंद्र ज्यादा बनाए गए हैं। बिहार बोर्ड की मानें तो 2020 में 126 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पटना जिले में 8 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे।

आपको बता दें कि कॉपियों की डांच 15 मार्च तक चलेगीय़ सभी जिलों के ब्रजगृह से उत्तर पुस्तिकाएं केंद्रों को भेज दी गई हैं। विषयवार शिक्षकों की सूची ऑनलाइन वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। मुख्य परीक्षक के अंदर में औसत 10 से 12 सह परीक्षक रहेंगे।

मूल्यांकन में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो , इसके लिए बिहार बोर्ड ने कंप्यूटर पर अंकों की एंट्री के अलग टीम बनाई है। 13 लोगों की टीम में एक सुपरवाइजर और बाकी चेकर रहेंगे। ये हर दिन अंकों की एंट्रीं कंप्यूटर पर विषयवार करेंगे। इसके बाद सुपरवाइजर इनका मिलान करेंगे।

UPPSC PCS 2021: आवेदन करने की कल है लास्ट डेट, इस तारीख को है परीक्षा

यह प्रक्रिया हर दिन होगी। इससे हर दिन कॉपी जांच की जानकारी बोर्ड को होती रहेगी। और रिज्ट भी साथ में तैयार होता रहेगा। मूल्यांकन कार्य 15 मार्च तक चलेगा। प्रदेश भर में 130 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं।

Exit mobile version