Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कल से शुरू होगा बिहार बोर्ड मैट्रिक का मूल्यांकन, बार कोडिंग का कार्य पूरा

बिहार बोर्ड के मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन 12 मार्च से शुरू किया जाएगा। प्रदेश भर में 150 से अधिक मूल्यांकन केंद्र बनाये गए हैं। पटना में 14 केंद्रों पर मूल्यांकन किया जाएगा। परीक्षकों और एमपीपी के लिए नियुक्ति पत्र भी भेज दिया गया है।

उत्तरपुस्तिका की बार कोडिंग का काम पूरा कर लिया गया है। मूल्यांकन 24 मार्च तक होगा। सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने स्तर से मूल्यांकन केंद्र की समीक्षा करेंगे। इस दौरान अगर किसी केंद्र पर परीक्षकों की कमी होती है तो केंद्राधीक्षक स्थानीय स्तर पर परीक्षकों को नियुक्त करेंगे।

ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइजर के 138 पदों पर वैकेंसी, यहां पर करें आवेदन

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें आठ लाख 37 हजार 803 छात्राएं और आठ लाख 46 हजार 663 छात्र थे।

Exit mobile version