पटना| बिहार बोर्ड ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 25 सितंबर तक बढ़ा दी है। छात्र विलंब दंड के साथ 25 सितंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। वहीं अगर किसी कारणवश छात्र शुल्क जमा नहीं कर पाये हों तो 30 सितंबर तक शुल्क जमा कर पाएंगे।
यूपी में निकलेंगी शिक्षकों और प्रधानाचार्यों की 17000 से ज्यादा भर्तियां
छात्र-छात्रा से समिति द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क ही लेने का निर्देश दिया गया है। शुल्क के रूप में ली जाने वाली राशि की प्राप्ति रसीद छात्र-छात्रा को निश्चित रूप से उपलब्ध कराना है।
यदि पूर्व का कोई बकाया जैसे कि विकास कोष, छात्र कोष की राशि हो तो उसे भी नामवार सार्वजनिक करने का निर्देश दिया गया है तथा उसकी भी प्राप्ति रसीद अलग से निर्गत करना है।