BSEB Bihar Board 9th Date Sheet 2021 : बिहार बोर्ड ने नौंवी वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम (शेड्यूल) जारी कर दिया है। मैट्रिक के सेंटअप परीक्षा की तरह नौंवी वार्षिक परीक्षा ली जायेगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी। दोनों पालियों में 15 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने को दिया जायेगा।
प्रथम पाली सुबह 9.30 से 12.45 बजे तक और दूसरी पाली 1.45 से पांच बजे तक ली जायेगी। विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा प्रथम पाली में 9.30 से 12.15 बजे तक ली जायेगी। हर दिन दो विषयों की परीक्षा होगी। परीक्षा 26 फरवरी से तीन मार्च तक चलेगी। बीच में 27 और 28 फरवरी को परीक्षा नहीं होगी।
बीटेक डिग्री वाले नहीं बन सकते गणित के टीचर, HC ने योग्यता में छूट देने से किया इंकार
ज्ञात हो कि 24 फरवरी को मैट्रिक परीक्षा समाप्त होगी। इसके बाद तमाम शिक्षकों को वीक्षण कार्य से मुक्त किया जायेगा। 25 को सभी शिक्षक अपने स्कूल में योगदान देंगे। इसके दूसरे दिन से नौंवी वार्षिक परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा के दिन सभी परीक्षार्थी को 8.45 बजे प्रवेश मिलेगा। 9.20 मिनट के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र बिहार बोर्ड द्वारा सोमवार को भेजा गया है।
परीक्षा कार्यक्रम
तिथि ———प्रथम —-द्वितीय पाली
26 फरवरी—-विज्ञान——–गणित
01 मार्च—-सा. विज्ञान——अंग्रेजी
02 मार्च——मातृभाषा—–द्वितीय भाषा
03 मार्च—–ऐच्छिक विषय
दृष्टिबाधित के लिए
दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए 26 फरवरी को विज्ञान के स्थान पर संगीत विषय की परीक्षा प्रथम पाली में ली जायेगी। वहीं द्वितीय पाली में गणित के स्थान पर गृह विज्ञान विषय की परीक्षा ली जायेगी।