Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार बोर्ड ने राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी

नई दिल्ली| बिहार बोर्ड ने राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (एसटीटीई-2019) की ऑनलाइन परीक्षा के एडमिट कार्ड 25 अगस्त को जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड http://bsebstet2019.in/ पर जारी किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वो http://bsebstet2019.in/ से जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

यूपी बोर्ड की ओर से जारी शैक्षणिक ट्राइपॉड के साथ ऑनलाइन पढ़ाई शुरू

बिहार बोर्ड ने राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (एसटीटीई-2019) की तिथियां हाल ही में जारी की गई हैं। एसटीईटी 2019 की परीक्षाएं 9 से 21 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी।  माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए अलग-अलग तिथि में अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित होंगी।

ITI में मेरिट के आधार पर 23 अगस्त तक होगा ऑनलाइन आवेदन

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए राज्यभर के 2 लाख 47 हजार 241 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा में कुछ केन्द्रों पर गड़बड़ी की शिकायत के बाद बोर्ड ने जांच समिति गठित की थी और कमेटी की रिपोर्ट पर एसटीईटी-2019 को 16 मई 2020 को रद्द कर दिया गया था।

Exit mobile version