डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद आज पहली बार बिहार का बजट पेश कर रहे हैं। इस दौरान डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने कहा कि हमने सभी सेक्टर के लोगों से सुझाव लेने के बाद बजट को तैयार किया है, ये समावेशी बजट है, इसमें हर तबके का ख्याल रखा गया है। इस दौरान तार किशोर प्रसाद ने एक शायर भी पढ़ी।
डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से चलाई गई सात निश्चिय योजना का ब्यौरा दिया। उन्होंने इस योजना के तहत चलाए गए अभियानों और विकास कार्यों के बारे में बताया।
बजट पेश करने के दौरान डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने कोरोना काल में सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में बताया गया। तार किशोर प्रसाद ने कहा कि कोरोना काल में नीतीश कुमार की अगुवाई में सरकार ने बेहतरीन काम किया. इस वजह से बिहार में कोरोना का मृत्यु दर काफी कम था।
UP Budget: छात्रों को मिलेंगे टैबलेट, महिलाओं के लिए दो योजनाओं का ऐलान
विपक्ष के हंगामे के कारण बजट दोपहर 2 बजे पेश किया जा रहा है। दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मैट्रिक परीक्षा में पेपर लीक का मामला उठाया। इसके अलावा महंगाई, बेरोजगारी को लेकर भी सवाल किया। इस दौरान वाम दलों के विधायक वेल के पास आकर हंगामा करने लगे। विपक्ष कार्य स्थगन का प्रस्ताव भी लाया, जिसे अस्वीकार कर दिया गया।