Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Bihar Budget: हर जिले में खुलेगा मेगा स्किल सेंटर, मेडिकल व खेल यूनिवर्सिटी का ऐलान

Bihar Budget 2021

Bihar Budget 2021

डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने आज पहली बार बिहार का बजट पेश किया। इस दौरान डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने कहा कि हमने सभी सेक्टर के लोगों से सुझाव लेने के बाद बजट को तैयार किया है, ये समावेशी बजट है, इसमें हर तबके का ख्याल रखा गया है। इस दौरान तार किशोर प्रसाद ने सात निश्चिय पार्ट-2 योजना का ऐलान किया।

डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जिसमें स्कीमों के लिए 1 लाख 518 करोड़ रुपये है।

डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने कहा कि गोवंश विकास संस्थान की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही विदेश में शिक्षा प्राप्त करने जाने वाले छात्रों के लिए डिजिटल काउंसलिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी। दलहन को एमएसपी पर खरीदने का प्रयास किया जाएगा। राज्य के बाहर काम करने वाले लोगों का पंचायतवार डेटा इकट्ठा किया जाएगा।

स्मृति ईरानी ने अमेठी में कराई आवास के लिए जमीन की रजिस्ट्री, इतने लाख का किया भुगतान

उनहोंने कहा कि साल 2020 से 2025 तक 20 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे, इसके लिए उद्योग विभाग को साल 2021-22 में 200 करोड़ रुपया दिया जाएगा। महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए रोजगार में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया गया है। 12वीं पास अविवाहित छात्रा को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद और स्नातक पास महिला को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने ऐलान किया कि बिहार में एक मेडिकल यूनिवर्सिटी और एक अभियंत्रण विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी, साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम के साथ राजगीर में एक खेल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। जिला अनुमंडल के अस्पतालों में दीदी की रसोई शुरू होगी।

सीएम शिवराज ने क्रिकेट टूर्नामेंट में करी बैटिंग, बोले- फ्रंट फुर पर खेलेंगे अब तो….

डिप्टी सीएम ने कहा कि युवाओं को बेहतर तकनीकी का प्रशिक्षण दिया जाएगा, इसके लिए आईटीआई संस्थानों को आधुनिक बनाया जाएगा, हर युवाओं के लिए हर जिले में मेगा स्किल सेंटर खोला जाएगा। हर सेंटर में टूल्स रूम की स्थापना की जाएगी।

बजट पेश करने के दौरान डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने कोरोना काल में सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में बताया गया। तार किशोर प्रसाद ने कहा कि कोरोना काल में नीतीश कुमार की अगुवाई में सरकार ने बेहतरीन काम किया. इस वजह से बिहार में कोरोना का मृत्यु दर काफी कम था।

Exit mobile version