Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार के मुख्यमंत्री थके हुए हैं, इनसे अब बिहार नहीं संभल रहा है : तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav

तेजस्वी यादव

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार बिहार सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि वह भले ही विपक्ष में हों, लेकिन चुनाव के समय किया गया वादा ‘पढ़ाई, दवाई, सिंचाई, कमाई, सुनवाई और कार्रवाई’ के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं।

यादव ने यह भी घोषणा की कि राजद 23 से 30 जनवरी तक किसान जागरूक सप्ताह मनाएगा। महागठबंधन में शामिल सभी दलों के लोग तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ 30 जनवरी को राज्य में मानव श्रृंखला बनाएंगे।

ढाई लाख के इनामी कुख्यात बद्दो की आलीशान कोठी जमींदोज़, छावनी में तब्दील रहा इलाका

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने संवाददाता सम्मेलन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है । उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर किसानों और मजदूरों के प्रति डबल इंजन की सरकार का यही व्यवहार रहा तो ये मजदूर और किसान भिखारी बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को पंचायत स्तर तक मानव श्रृंखला बनाया जाएगा और उसमें महागठबंधन के सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता भाग लेंगे।

राजद नेता ने कहा कि काले कृषि कानूनों के खिलाफ हम 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाएंगे। 24 जनवरी से किसान जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। मानव श्रृंखला में शामिल लोग काले कानून के खिलाफ एक मुट्ठी मिट्टी उठाकर संकल्प लेंगे। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार 2006 में मंडी समाप्त कर किसानों की परेशानी पहले ही बढ़ा चुके हैं, अब ऊपर से काले कानून भी आ गए हैं।

उन्होंने आगे कहा, हमलोग भले ही जबरदस्ती हराए गए हों, लेकिन चुनाव के समय हमारा जो संकल्प था, वह रहेगा। सुनवाई और कार्रवाई जारी रहेगी। पढ़ाई, दवाई, सिंचाई, कमाई, सुनवाई और कार्रवाई के सिद्धांत पर काम आगे बढ़ेगा। तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री थके हुए हैं, इनसे अब बिहार नहीं संभल रहा है। ये बिहार के किसानों को मजदूर बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो सही नहीं है।

Exit mobile version