नई दिल्ली। बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज मैंने कोरोना का RT-PCR टेस्ट करवाया तो मैं कोरोना से संक्रमित पाया गया हूं। आप सभी की शुभकामना के साथ कोरोना से भी लड़ लेंगे। कोई चिंता की बात नहीं है।
आज मैंने मेरा कोरोना का RT-PCR टेस्ट करवाया तो मैं कोरोना से संक्रमित पाया गया हूँ । आप सभी की शुभकामना के साथ कोरोना से भी लड लेंगे । कोई चिंता की बात नहीं है । pic.twitter.com/UN1YJiwZpK
— Shaktisinh Gohil MP (@shaktisinhgohil) November 6, 2020