Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार : पार्षद ने पासवान को दी गोली मारने की धमकी, वीडियो वायरल

पटना। बिहार के शेखपुरा क्षेत्र के एक पार्षद का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पार्षद केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को एके-47 से जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसकी शिकायत पुलिस के पास दर्ज कराई गई है। इस मामले की जांच शुरू हो गई है।

मामला बिहार की शेखपुरा नगर पालिका परिषद का है। यहां के एक पार्षद संजय यादव इस वीडियो में पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। यादव ने पासवान पर गरीबों और जरूरतमंदों को राशन कार्ड न उपलब्ध कराने का आरोप लगाया है।

कानपुर देहात के अपहृत युवक की हत्या पर जताया दुख, पांच लाख रुपये आर्थिक सहायता का ऐलान

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के जिला अध्यक्ष इमाम गजाली ने बुधवार को शेखपुरा एसपी से इसकी शिकायत दर्ज कराई और यादव के खिलाफ जांच की मांग की। गजाली ने कहा कि यादव ने सोमवार रात को सार्वजनिक तौर पर वीडियो में पासवान को एके-47 से गोली मारने की धमकी दी है।

पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने बताया कि यादव तब से ही फरार है जब से यह वीडियो वायरल हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी शिकायत और वीडियो क्लिप मिली है। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version