Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Bihar D.El.Ed काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, यहां करें रजिस्ट्रेशन

Bihar D.El.Ed

Bihar D.El.Ed

बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड ने D.El.Ed में एडमिशन के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. काउंसलिंग में शामिल होने के लिए प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि रजिस्ट्रेशन विंडो 26 जून को बंद हो जाएगी. काउंसलिंग में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 20 जून से ही शुरू है.

बिहार में दो वर्षीय D.El.Ed में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 1 अप्रैल से 28 अप्रैल तक किया गया था. एग्जाम के लिए 6,81,982 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित 53 केंद्रों पर किया गया था. रिजल्ट 14 जून को घोषित किया गया था. काउंसलिंग संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी शेड्यूल को चेक कर सकते हैं.

बिहार D.El.Ed काउंसलिंग शेड्यूल

– रजिस्ट्रेशन – 20 से 26 जून
– पहली लिस्ट: 2 जुलाई
– नामांकन: 3 से 8 जुलाई
– दूसरी लिस्ट: 12 जुलाई
– दूसरी सूची के लिए नामांकन: 13 से 16 जुलाई
– तीसरी मेरिट सूची- 19 जुलाई
– तीसरी सूची के लिए नामांकन अवधि: 20 से 22 जुलाई
– काउंसलिंग के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर जाएं
– होम पेज पर लॉगिन सेक्शन पर जाएं.
– रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर लाॅगिन करें.
– मांगे गए डिटेल को दर्ज करें.
– काउंसलिंग फीस जमा करें और सबमिट करें.

SSC CGL 2024 का नोटिफिकेशन जारी, 17 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्तियां

परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी 4 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपने स्कोकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं जो अभ्यर्थी परीक्षा में प्राप्त अपने नंबरों से असंतुष्ट है. वह दोबारा से उत्तर पुस्तिका की जांच के लिए 25 जून तक आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थी को प्रति पेपर 200 रुपए फीस जमा करनी होगी.

डीएलएड करने के लिए प्रवेश परीक्षा में पास होने के साथ अभ्यर्थी का 12वीं में कम से कम 50 फीसदी नंबर होने चाहिए. वहीं आरक्षित श्रेणी और दिव्यांग को क्वालीफाइंग मार्क्स में 5 प्रतिशत की छूट दी गई है.

Exit mobile version