Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार के डीजीपी ने जताई खुशी, बोले- बिहार CM पर टिप्पणी करने की रिया की औकात नहीं

Bihar DGP expressed happiness

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे

पटना। सुशांत केस की सीबीआई जांच पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि  मैं बहुत खुश हूं ये अन्याय के विरुद्ध न्याय की जीत है। सर्वोच्च न्यायालय ने जो फैसला दिया है उससे 130 करोड़ जनता के दिल में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के लिए जो आस्था थी वो और ज्यादा दृढ़ हुई है।

अभिनेता सुशांत केस जांच में फैसला CBI के पक्ष में, बॉलीवुड जगत में छाया सन्नाटा

न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की एकल पीठ ने सुशांत सिंह मौत मामले पर फैसला सुनाया। न्यायमूर्ति रॉय ने 11 अगस्त को इस याचिका पर सुनवाई पूरी की थी। अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केस की जांच मुंबई पुलिस नहीं, बल्कि सीबीआई ही करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने केस की जांच का अधिकार सीबीआई को देकर केंद्र सरकार के फैसले पर मुहर लगा दी।

सुशांत केस: संजय राउत बोले- इस्तीफे की बात निकलेगी तो दिल्ली तक जाएगी

संजय झा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आखिरकार न्याय मिला। सर्वोच्च न्यायालय न्यायालय का आभार। सुशांत सिंह राजपूत के संदिग्ध मौत से परेशान दुनिया के लाखों सच चाहने वालों की ओर से मैं सीबीआई जांच की सिफारिश करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करता हूं।’

Exit mobile version