Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शिवसेना के आरोपों पर बिहार डीजीपी के बोले-मुझे गाली दो, लेकिन सुशांत को न्याय चाहिए

सुशांत को न्याय चाहिए Sushant needs justice

सुशांत को न्याय चाहिए

पटना। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। शिवसेना नेता संजय राउत के बयान पर बिहार के डीजीपी ने कहा कि कितनी भी गाली दो, लेकिन सुशांत को न्याय चाहिए।

बता दें कि राउत ने इस मामले में कई सवाल उठाते हुए बिहार पुलिस और केंद्र सरकार पर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया था। उन्होंने बिहार के डीजीपी पर बड़ा आरोप लगाया था कि वह भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं।

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने राउत के इस आरोप का जवाब एक ट्वीट में दिया। पांडेय ने लिखा कि जीवन भर निष्पक्ष रहकर निष्ठा पूर्वक आम जनता की सेवा की है। मुझ पर तथ्यहीन अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं, जिसका जवाब देना उचित नहीं है। मुझे जितनी भी गाली दो, लेकिन सुशांत को न्याय चाहिए।’ अपने इस ट्वीट में उन्होंने एक शेर भी लिखा… हिफाजत हर किसी की मालिक बहुत खूबी से करता है, हवा भी चलती रहती है दीया भी जलता रहता है।

बता दें कि राउत ने दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ‘दबाव की तरकीब’ का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही, महाराष्ट्र के खिलाफ साजिश के तहत इस मुद्दे का राजनीतिकरण किया जा रहा है। उन्होंने शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में अपने साप्ताहिक स्तंभ ‘रोखठोक’ में कहा कि अभिनेता की दुर्भाग्यपूर्ण आत्महत्या को राजनीतिक दृष्टिकोण से देखना गलत है। सुशांत का शव 14 जून को बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में फंदे से लटका हुआ मिला था।

राउत ने कहा कि सुशांत प्रकरण की पटकथा पहले से लिखी गई थी। परदे के पीछे जो कुछ हुआ है, वह महाराष्ट्र के खिलाफ साजिश है। उन्होंने कहा कि जब एक घटना को राजनीतिक रंग देने का निर्णय कर लिया गया, तो कोई भी यह नहीं कह सकता कि यह किस हद तक जाएगा और राजपूत की दुर्भाग्यपूर्ण आत्महत्या मामले में यही हो रहा है।

बता दें कि इस मामले की जांच अब सीबीआई के हाथ में है। सीबीआई ने पटना पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर हाल ही में इस मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है। इस प्राथमिकी में सुशांत की महिला मित्र रिया चक्रवर्ती पर कथित आपराधिक साजिश रचने और अभिनेता को आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप लगाया गया है।

Exit mobile version