Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, ऐसे देखें

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी

पटना। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) 12वीं का रिजल्ट दोपहर 3 बजे जारी कर दिया है। बीएसईबी इंटरमीडिएट परिणामों की घोषणा करते हुए कहा कि विद्यार्थी बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

आर्ट्स स्ट्रीम के विद्यार्थी अपना परिणाम मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं। रिजल्ट एमएसएस पर प्राप्त करने के लिए छात्रों को बीएसईबी12ए (BSEB12A) लिखकर 56263 पर भेजना होगा। रोल नंबर के साथ विद्यार्थियों को आर्ट्स स्ट्रीम का कोड भी लगाना होगा।

बिहार बारहवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं। इसमें आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम में सफलता का दर क्रमश: 77.97%, 91.48% और 76.28% रहा। कुल 13,40,267 विद्यार्थियों में से 10,45,950 विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए।

पटना स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभागार में बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट की घोषणा। इस मौके पर शिक्षा मंत्री के साथ शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद थे। शिक्षा मंत्री ने बिहार बारहवीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है।

शिक्षा मंत्री ने 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं, आप जीवन में और भी आगे बढ़ें और अपनी उपलब्धियों से बिहार का गौरव बढ़ाएं।

साइंस स्ट्रीम में सोनाली कुमारी और कॉमर्स स्ट्रीम में सुगंधा कुमारी व कैलाश कुमार ने टॉप किया है। वहीं आर्ट्स स्ट्रीम में मधु भारती और कैलाश कुमार ने संयुक्त रूप से टॉप किया है।

Exit mobile version