पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुधवार को 71 सीटों पर मतदान हो रहा है। राजग और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर जारी है। पहले चरण में नीतीश सरकार के 8 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। मतदान को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर मास्क और सैनिटाइजर आदि का प्रबंध किया गया है।
Voting underway at polling booth number 23 in Mokama for the first phase of #BiharAssemblyElection2020. pic.twitter.com/nmTOBwrnmJ
— ANI (@ANI) October 28, 2020
राज्यसभा चुनाव : बसपा प्रत्याशी रामजी गौतम को बड़ा झटका, पांच प्रस्तावक अपना नाम वापस लेंगे
चुनाव आयोग ने बताया कि अब तक 18.48 फीसदी मतदान हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से चुनाव में मतदान करने की अपील की है। इसके अलावा राजद नेता तेजस्वी यादव ने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है। इस चरण के चुनाव में दो करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करेंगे।
Voter turnout of 18.48% per cent recorded till 11am in the first phase of #BiharPolls.
Over 2.14 crore voters are today deciding the fate of 1,066 candidates contesting for 71 seats. pic.twitter.com/bYIVSi8Ikr
— ANI (@ANI) October 28, 2020
चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान 31,371 मतदान केंद्रों में, 41,689 बैलेट यूनिट, 31,371 कंट्रोल यूनिट और 31,371 वीवीपैट को तैनात किया गया है। सुबह 10 बजे तक, 0.18 फीसदी बैलेट यूनिट, 0.26 फीसदी कंट्रोल यूनिट और 0.53 फीसदी वीवीपैट को बदला गया है।