Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार चुनाव : एक बजे तक 25.38 फीसदी मतदान, चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शाम 6.30 बजे

बिहार चुनाव Bihar election

बिहार चुनाव

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को पहले चरण का मतदान जारी है। आंकड़ों के अनुसार, दोपहर एक बजे तक 25.38 फीसदी मतदान हुआ है। धीरे-धीरे 71 विधानसभा सीटों पर मतदान की गति बढ़ रही है। लोगों की भीड़ पोलिंग बूथ पर दिखने लगी है। वहीं, चुनाव आयोग शाम 6.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा।

बिहार में पहले चरण के मतदान के दौरान औरंगाबाद में सीआरपीएफ की टीम के साथ सड़क हादसा हो गया है। चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पेट्रोलिंग पर गई सीआरपीएफ की रिजर्व पार्टी की गाड़ी केराप के धावा नदी पुल के पास पलट गई। इस हादसे में सीआरपीएफ की छह महिला जवान घायल हुईं हैं।

बड़हरा विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच मारपीट

भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के बखोरापुर में दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई है। इससे पहले जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के छीने गांव में राजद प्रत्याशी व विधायक सरोज यादव के वाहन पर पर कुछ लोगों ने ईंट-पत्थर चलाए थे। हमले में विधायक को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।

राजद उम्मीदवार ने लगाया ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है। जमुई से राजद उम्मीदवार विजय प्रकाश ने आरोप लगाया है कि करीब 55 बूथ पर ईवीएम काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि शिकायत के बाद ईवीएम को बदला गया है, लेकिन अभी भी वे काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में यहां चुनाव रद्द किया जाना चाहिए। विजय प्रकाश ने केंद्र और भाजपा पर इसका ठीकरा फोड़ा है।

Exit mobile version