पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 94 विधानसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 32.82 प्रतिशत मतदान हुआ है। राजद के तेजप्रताप यादव के ससुर और परसा से जेडीयू के उम्मीदवार चंद्रिका राय ने छपरा में वोट डाला। राजद के चुनावी वादे पर चंद्रिका राय ने कहा, खोखले वादे निरर्थक हैं। अगर 10 लाख सरकार को नौकरी देना इतना आसान होता तो हर कोई ऐसे वादे करता, लेकिन यह आसान नहीं है।
32.82% voter turnout till 1 pm in the second phase of #BiharElections2020. pic.twitter.com/btEmU67OiI
— ANI (@ANI) November 3, 2020
छपरा में लालू प्रसाद यादव की पुत्रवधू और चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय ने वोट डाला और एनडीए की जीत का भरोसा जताया है। छपरा के बजहीया में ऐश्वर्या ने अपने पिता और परिवार के लोगों के साथ मतदान किया। इस मौके पर ऐश्वर्या राय का पूरा परिवार वोट देने उनके साथ मौजूद रहा। ऐश्वर्या राय ने कहा कि वोट देना हर नागरिक का कर्तव्य है और मैंने अपना काम पूरा किया है।
Prabhas की फिल्म ‘Adipurush’ में Kriti Sanon आई नज़र, जानिए पूरा मामला
ये पूछे जाने पर कि बिहार में किसकी सरकार आएगी लालू की बहू ने कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की ही सरकार आएगी। लालू के समधी और जेडीयू नेता चंद्रिका राय ने विपक्ष के तमाम दावों को हवा हवाई बताते हुए कहा कि लोगों ने उनके वायदों को नकार दिया है।
लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय भी इस बार चुनावी मैदान में हैं। वह परसा सीट से जेडीयू के उम्मीदवार हैं। उनके पक्ष में उनकी बेटी ऐश्वर्या राय चुनाव प्रचार करने के साथ ही रोड शो भी कर चुकी हैं। ऐश्वर्या राय चुनाव में मतदान करने के दौरान काफी सकारात्मक दिखीं। चुनाव प्रचार के दौरान जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के साथ भी ऐश्वर्या राय ने मंच साझा किया था और अपने पिता के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी।