पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में शनिवार को दोपहर 3 बजे तक 45.85 फीसदी मतदान हुआ है। यह जानकारी केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने दी है।
45.85% voter turnout recorded till 3pm in the third and final phase of Bihar assembly elections: Election Commission of India
— ANI (@ANI) November 7, 2020
अररिया से राजद उम्मीदवार सरफराज आलम,आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए कुर्ते पर पार्टी का चुनाव चिन्ह (लालटेन) लगा मतदान के लिए पहुंचे। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा कि हमें इसकी सूचना प्राप्त हुई है, इस पर हम जरूर कार्रवाई करेंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान जारी है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर एक बजे तक 34.82 फीसदी मतदान हुआ है। मतदान केंद्रों पर धीरे-धीरे मतदाताओं की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है।
बिहार चुनाव प्रचार में विपक्षियों पर भारी पड़े तेजस्वी यादव, बनाया ये रिकॉर्ड
मुजफ्फरपुर से भाजपा विधायक और मंत्री सुरेश शर्मा ने शनिवार को मतदाताओं से विकास के लिए मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, मुजफ्फरपुर शहर को सुंदर बनाने के लिए लोगों से वोट देने के लिए आने की मेरी अपील है। केंद्र सरकार ने मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की है और इसके लिए 2,000 करोड़ रुपये दिए हैं। विकास के लिए वोट दें।
10 नवंबर को होगी वोटों की गिनती
बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए 28 अक्तूबर को पहले चरण का मतदान हुआ, तीन नवंबर को दूसरे चरण का मतदान हुआ और आज तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। वहीं, मतगणना 10 नवंबर को की जाएगी।