Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार चुनाव : दूसरे चरण में 94 सीटों पर 54 फीसदी हुआ मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव Bihar Assembly Elections

बिहार विधानसभा चुनाव

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 54 फीसद वोटिंग हुई है। 17 जिलों के 94 विधानसभा सीटों के लगभग सभी बूथों पर वोटर पूरे जोश में नजर आए। महिलाएं मतदान को लेकर खासा उत्‍साहित दिखीं।

मतदान के दौरान बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत है। नीरज ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास से मुलाकात कर तेजस्वी पर आदर्श आचार संहिला उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बहू और तेज प्रताप यादव की पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय ने छपरा में अपने पिता चंद्रिका राय के साथ वोट डाला। पटना में बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने मतदान किया। महिलाओं ने एक बार फिर से बिहार चुनाव को खास बना दिया।

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 94 सीटों पर मतदान समाप्‍त हो गया है। सूचना के मुताबिक इस चुनाव में 54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। शाम 6 बजे तक बूथ पर कतार में खड़े वोटरों को मत डालने की अनुमति दी गई है। चुनाव आयोग की ओर से मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवासन मतदान प्रतिशत का आधिकारिक आंकड़ा जारी करते हुए पटना में प्रेस कांफ्रेंस की।

Exit mobile version