पटना। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 (Bihar Election) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने 11 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।
इसमें बेगूसराय विधानसभा सीट से मीरा सिंह और पटना जिले की फुलवारी सीट से अरुण कुमार रजक को टिकट दिया है।
वहीं, सीतामढ़ी की परिहार सीट से अखिलेश नारायण ठाकुर और मोतिहारी की गोविंदगंज सीट से अशोक कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है।