Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Bihar Election: नीतीश के 101 सिपहसालार उतरे चुनावी रण में, देखें पूरी लिस्ट

JDU

Nitish Kumar

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election) के लिए जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 44 उम्मीदवारों के नाम हैं। 57 नामों की घोषणा पहली लिस्ट में की गई थी। इस तरह जेडीयू के सभी 101 उम्मीदवारों के नाम सामने आ गए हैं। जदयू की 101 लोगों की सूची में सिर्फ 4 मुसलमान उम्मीदवार हैं। इस बार अररिया से शगुफ्ता अजीम, जोकीहाट से मंजर आलम, अमौर से सबा जफर और चैनपुपर से जमा खान उम्मीदवार हैं।

भागलपुर के गोपालपुर से विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का टिकट जदयू ने काट दिया है। वो टिकट के लिए नीतीश कुमार के आवास के बाहर धरने पर भी बैठे थे। अब उन्होंने निर्दलीय लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि जदयू में बड़े लीडर की दूषित मानसिकता की वजह से मेरा टिकट कटा है। अब हम निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

JDU का जातीय समीकरण

JDU के 101 उम्मीदवारों में इस प्रकार जातीय समीकरण को साधा गया है। 37 पिछड़े, 22 अति पिछड़े, 22 सामान्य, 15 अनुसूचित जाति, 1 जनजाति, 4 अल्पसंख्यक और 13 महिलाएं हैं। जेडीयू ने 12 कुर्मी, 13 कुशवाहा, 8 धानुक, 5 मुसहर, 5 रविदास, 8 यादव, 9 भूमिहार, 10 राजपूत, 2 ब्राह्मण और 1 कायस्थ जाति से उम्मीदवार बनाया है।

एनडीए में टिकट बंटवारे के बाद सामने आया था कि नीतीश कुमार सीट बंटवारे को लेकर असहज महसूस कर रहे है। इस बार जदयू को उतनी ही सीटों पर चुनाव लड़ना है जितनी भाजपा को दी गई हैं, जबकि पहले बीजेपी गठबंधन में जूनियर पार्टनर रही है।

JDU की पहली सूची की बात करें तो उसमें जातीय समीकरणों को साधने की कोशिश दिखाई दी थी। पार्टी के परंपरागत लव-कुश यानी कुर्मी-कुशवाहा जातियों को बड़ी संख्या में टिकट दिया गया। इसमें 12 दलित, 9 कुर्मी, 6 कुशवाहा, 3 धानुक, 6 भूमिहार, 5 राजपूत, 1 कायस्थ, 1 ब्राह्मण, 5 वैश्य और 2 निषाद थे। 10 अनुसूचित जाति वर्ग के प्रत्याशी थे। 30 सीटों पर उम्मीदवार बदले गए, 27 को फिर से टिकट दिया।

Exit mobile version