Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Bihar Election: BJP ने जारी की पहली लिस्ट, कई विधायकों की छुट्टी!

BJP

BJP

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 71 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पहली लिस्ट में बीजेपी ने अपने ज्यादातर पुराने विधायकों और मंत्रियों को रिपीट किया है। कुम्हरार से अरुण सिन्हा और पटना साहिब से नंदकिशोर यादव का टिकट काटा गया है। भाजपा की पहलू सूची में 9 सीटिंग विधायकों का टिकट कटा है।

बीजेपी(BJP) की ओर से जारी पहली लिस्ट में MlC रहे और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को तारापुर, मंगल पांडे को सिवान , संजीव चौरसिया को दीघा और रजनीश कुमार को तेघड़ा से उम्मीदवार बनाया गया। 71 नामों की लिस्ट में 9 महिलाओं को 5 अनुसूचित जाति और 1 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार को जगह मिली है।

9 विधायकों का कटा टिकट

– रीगा सीट से विधायक मोतीलाल प्रसाद का टिकट कटा
– राजनगर सीट से विधायक रामप्रीत पासवान का टिकट कटा
– नरपतगंज सीट से विधायक जय प्रकाश यादव का टिकट कटा
– गौरा बौराम सीट से विधायक सर्वथा सिंह का टिकट कटा
– ओराई सीट से विधायक रामसूरत राय का टिकट कटा
– कटोरिया सीट से विधायक निक्की हेम्ब्रम का टिकट कटा
– कुम्हरार सीट से विधायक अरुण सिन्हा का टिकट कटा
– पटना साहिब सीट से विधायक नंद किशोर यादव का टिकट कटा
– आरा सीट से विधायक अमरेंद्र प्रताप का टिकट कटा

जातीय समीकरण साधने की पूरी कोशिश

भाजपा (BJP) की पहली सूची में जातीय समीकरण का भी पूरा ध्यान रखा गया है। समाज के सभी लोगों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है। इसमें दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, महिला सबकी भागीदारी है। 71 उम्मीदवारों में से 17 ओबीसी, 11 अति पिछड़ा, 8 महिलाओं को टिकट मिला है।

SC-ST समाज के 6 उम्मीदवार भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में उतारे हैं। 50 फीसदी से ज़्यादा टिकट दलित, वंचित, पिछड़ा, अति पिछड़ा एवं महिला समाज को गया है।

Exit mobile version