पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने लोजपा मामले में यू टर्न ले लिया है। लोक जनशक्ति पार्टी पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि इस पर पहले ही इस पर बहुत कुछ कहा जा चुका है। उनकी इन बातों से कयास के दौर लगने शुरू हो गए हैं कि क्या भाजपा हमलावर की भूमिका से अब चिराग पर नरमी बरतने के मूड में है।
बता दें कि लोजपा और पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग से असंतुष्ट होकर एनडीए गठबंधन का साथ छोड़ दिया था। उन्होंने एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने और नीतीश के खिलाफ प्रत्याशी उतारने की घोषणा के बाद से ही लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान पर एनडीए हमलावर बना हुआ था।
पटनायक ने NEET के टॉपर सोएब आफताब को कॉल कर दी बधाई
पहले प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर को लेकर भाजपा ने चिराग को चेतावनी दी। इसके बाद भाजपा वरीय नेताओं ने लोजपा को वोटकटवा पार्टी करार दिया। फिर चिराग के प्रधानमंत्री का हनुमान बताने पर भी एडीए के नेताओं ने उनकी आलोचना की थी।
हालांकि भाजपा से सीधे टकराव से बचते हुए वोटकटवा पार्टी कहे जाने से आहत चिराग ने ये कहा भी कि अगर लोजपा वोटकटवा पार्टी है। तो उन्हें 2014 से अब तक केंद्र में साथ क्यों रखा गया है? वहीं उन्होंने जमुई में भाजपा उम्मीदवार श्रेयसी सिंह को जिताने की जनता से अपील भी की है।
वोटकटवा कहे जाने से भावुक चिराग ने आज नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं जानता हूं कि ये बोल भले ही भाजपा नेता के हैं, लेकिन शब्दावली किसी और के हैं। भाजपा नेताओं को गठबंधन धर्म निभाने की सलाह दे्ते हुए उन्होंने अपील की थी कि कम से कम शब्दावली ठीक रखें।
उधर आज यानि रविवार को ताबड़तोड़ ट्वीट में चिराग ने भाजपा नेताओं की आलोचना का स्वागत किया। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मैं नहीं चाहता की मेरी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी किसी धर्मसंकट में पड़े। वे अपना गठबंधनधर्म निभाए। मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संतुष्ट करने के लिए मेरे ख़िलाफ़ भी कुछ कहना पड़े तो निस्संकोच कहें।
ट्रकों की जोरदार टक्कर के बाद लगी भीषण आग, दो गंभीर रूप से झुलसे
बता दें कि बीते दिनों बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने लोजपा को वोटकटवा पार्टी कहा था। जावडेकर ने कहा कि चिराग पासवान ने बिहार में एक अलग रास्ता चुन लिया है। वे भाजपा के बड़े नेताओं का नाम लेकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। हमारी कोई भी B और C टीम नहीं है। बिहार में एनडीए को तीन चौथाई बहुमत मिलने जा रहा है। चिराग पासवान की लोजपा बस एक वोटकटवा पार्टी बन कर रह जाएगी।’
वहीं इससे पहले पहले गुरुवार को बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा था कि लोजपा और भाजपा के बीच कोई भी डील नहीं है। इस तरह की बातें प्रचारित की जा रही हैं, लेकिन उसके पीछे भी लोगों के अपने हित हैं। मोदी ने कहा कि लोजपा एक वोटकटवा पार्टी की तरह है। अगर वह किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं है तो उसकी ताकत दो-तीन सीटों से अधिक जीतने की नहीं है। डिप्टी सीएम ने लोगों से यह भी अपील की कि आप लोजपा के उम्मीदवारों को वोट देकर अपने मत को बर्बाद न करें।