Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार चुनाव : सीएम योगी बोले-हम लोग विकास की, तो विपक्षी दल जाति की बात करते हैं

बिहार चुनाव

बिहार चुनाव

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की जंग में यूपी के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ भी कूद पड़ें हैं। सीएम योगी मंगलवार को बिहार के कैमूर जिले में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। कैमूर जिले के रामगढ़ सीट पर रैली की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान राम और सीता से की है। उन्होंने कहा कि मैं भगवान राम की जन्मभूमि से आया हूं। बिहार और यूपी का संबंध चोली दामन का है। त्रेता युग में रामगढ़ को महर्षि विश्वमित्र ने अपनी तपस्थली के लिए चुना था।

योगी आदित्यनाथ ने सहयोगियों पर तंज कसते हुए कहा कि हम लोग विकास की बात करते हैं। वे लोग जाति की बात करते हैं। सीएम योगी ने कहा कि कोरोनाें के कारण गरीबों को मुफ्त राशन मिला है।

DDLJ के 25 साल पूरे, लंदन में लगेगी शाहरूख-काजोल की कांसे की प्रतिमा

सीएम योगी ने कोरोना से लड़ने में पीएम मोदी के कार्याें की प्रशंसा की। कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार बड़ी आबादी का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने कहा कि मैं भगवान राम की धरती की धरती से आया हूं।

भाजपा के स्टार प्रचारक योगी इसके बाद वे अरवल और रोहतास में एनडीए के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। आज सीएम योगी आदित्यनाथ की 3 सभाएं होंगी। कैमूर में 12 बजे, दूसरी सभा अरवल में 2 बजे और रोहतास के विक्रम गंज में 3.15 बजे रैली को संबोधित करेंगे।

Exit mobile version