Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार चुनाव : जदयू ने हिलसा सीट पर 12 वोटों से किया कब्जा, राजद को मिली हार

जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी JDU's national executive

जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड हिलसा सीट महज 12 वोटों के मामूली अंतर से राजद से छीना है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मंगलवार देर रात अपडेट की गई सूचना के अनुसार, जद (यू) के कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया को 61,848 वोट मिले हैं जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद उम्मीदवार अत्री मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव को 61,836 वोट मिले हैं।

Narak Chaudas 2020: जानिए कब है नरक चतुर्दशी और पूजा का शुभ मुहूर्त

चुनाव आयोग ने हिलसा सीट के लिए कॉलम में लिखा है ‘परिणाम घोषित’ और जीत का अंतर 12 वोटों का बताया है। इससे पहले रात करीब 10 बजे जब हिलसा सीट पर अभी मतगणना जारी की स्थिति आ रही थी। तो उस वक्त राजद ने गिनती में गड़बड़ी का आरोप लगाया था।

नई पूजा स्पेशल ट्रेन 14 नवंबर से चलेगी , यहां मिलेगी आपको पूरी जानकारी

पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया था, ‘‘हिलसा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी शक्ति सिंह को निर्वाचन अधिकारी ने 547 वोट से विजयी घोषित कर दिया था। सर्टिफ़िकेट लेने के लिए इंतज़ार करने को कहा गया। सीएम आवास से रिटर्निंग अधिकारी को फ़ोन आता है। फिर अचानक अधिकारी कहते हैं डाक मत रद्द होने के कारण आप 13 वोट से हार गए, लेकिन चुनाव आयोग ने अपने ऊपर कहीं से किसी भी दबाव के आरोप से इनकार किया है।

Exit mobile version