पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा को काफी नुकसान होता दिख रहा है। रुझानों में जहां एक तरफ एनडीए गठबंधन की सरकार बनती हुई दिख रही है। वहीं हम का स्ट्राइक रेट काफी खराब है। सात में से सिर्फ एक सीटों पर बढ़त बनाए हुई है।
वहीं, महागठबंधन की सहयोगी पार्टी भाकपा की बात करें तो छह में से सिर्फ एक सीट पर बढ़त मिली हुई है। बता दें कि महागठबंधन आरजेडी, कांग्रेस, भाकपा, भाकपा (माले) और माकपा साथ-साथ चुनाव लड़ रही है।
गौतम गंभीर ने अपनी Fantasy XI में दिल्ली के इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी की बात करें तो इमागंज सीट से वे लगातार पीछे चल रहे हैं। बता दें कि चार राउंड की गिनती के बाद आरजेडी प्रत्याशी उदय नारायण चौधरी को 10153 मत मिले हैं। वहीं, जीतन राम मांझी 8432 मतों के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। रुझानों में अब बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है। महागठबंधन ने भी 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। आपको बता दें कि दोनों के बीच सीटें का अंतर काफी कम है।