Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार चुनाव : जेपी नड्डा बोले- कांग्रेस डिवाइड इंडिया की अपनी गंदी चाल पर वापस आई

जेपी नड्डा JP Nadda

जेपी नड्डा

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के 14 महीने के बाद कांग्रेस और भाजपा के बीच इस पर जुबानी जंग छिड़ गई है। कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय गृह व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 फिर से बहाल करने की मांग की है, जिस पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे लेकर चिदंबरम और कांग्रेस पर हमला किया।

पीएम मोदी ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री को दी जीत की बधाई

इसे बिहार चुनाव के साथ जोड़ते हुए नड्डा ने कहा- चूंकि कांग्रेस के पास सुशासन पर बात करने के लिए कुछ नहीं है इसलिए बिहार चुनाव से पहले वह डिवाइड इंडिया की अपनी गंदी चाल पर वापस आ गई है। उन्होंने इसे शर्मनाक करार दिया है। भाजपा के दूसरे नेताओं ने भी कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर कांग्रेस में हिम्मत है तो वह बिहार में अपने घोषणापत्र में यह शामिल करे कि वह अनुच्छेद 370 बहाल करना चाहती है। भाजपा ने यह भी कहा कि सबको पता है कि अब इस कानून की वापसी नहीं हो सकती है।

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर गायिका ने लगाया बलात्कार का आरोप, मुकदमा दर्ज

इससे पहले पी चिदंबरम ने अपने ट्विट में लिखा था कि कांग्रेस जम्मू कश्मीर के लोगों की स्थिति और अधिकारों की बहाली के लिए पूरी तरह से दृढ़ है। उन्होंने कहा- मोदी सरकार द्वारा पांच अगस्त, 2019 को लिए गए मनमाने और असंवैधानिक फैसलों को रद्द किया जाना चाहिए। इसकी आलोचना करते हुए नड्डा ने कहा- राहुल गांधी पाकिस्तान की तारीफ करते हैं और पी चिदंबरम कहते हैं कि कांग्रेस आर्टिकल 370 को दोबारा लागू करवाना चाहती है। यह शर्मनाक है।

Exit mobile version