Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार चुनाव : गया की जनसभा में नड्डा बोले- पीएम मोदी ने किसानों को किया ‘आजाद’

बिहार चुनाव Bihar election

बिहार चुनाव

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। इसी कड़ी में रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा गया में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आने वाला भविष्य बिहार का है। पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव की संस्कृति बदल दी है। अब जाति के बजाय रिपोर्ट कार्ड के आधार पर वोट मांगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जमीन का स्वामित्व मिलने से किसानों का फायदा हुआ है। कोरोना काल में सोशल डिस्टेसिंग के साथ काम करना कठिन है, लेकिन हमें इसे पूरा करना है।

कोरोना वायरस को लेकर आई चौंकाने वाली रिपोर्ट, इन लोगों को है मौत का ज्यादा खतरा

नड्डा ने नाम लिए बगैर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है। कहा कि जो नेता जय प्रकाश नारायण के आशीर्वाद से जनता पार्टी के राजनेता बने, तीन-तीन बार मुख्यमंत्री बने, वह आज कांग्रेस को गले लगा कर चल रहे हैं।

बता दें कि नड्डा की गया रैली को राज्य में बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान के आगाज के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले बीजेपी के प्रचार अभियान को आगे बढ़ाने के लिए रविवार सुबह पटना पहुंचे जे.पी नड्डा ने प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। उनके साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित कई अन्य नेता मौजूद थे. नड्डा ने पटना के कदमकुआं इलाके में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर श्रद्धांजलिस्वरुप उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्होंने (जय प्रकाश नारायण) अपना पूरा जीवन सादगी के साथ समाज को समर्पित किया था। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार भी उनकी भावनाओं के अनुरूप काम कर रही है।

बता दें कि बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है। इसके तहत प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को, दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर और तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को मतदान होगा। वहीं वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी।

 

Exit mobile version