Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार चुनाव : लालू प्रसाद यादव ने छपरा की मढ़ौरा विधानसभा सीट से भरा नामांकन

बिहार चुनाव Bihar election

बिहार चुनाव

छपरा। छपरा जिले की मढ़ौरा विधानसभा सीट से चुनाव में लालू प्रसाद यादव ने नामांकन दाखिल कर दिया है। आप चौंकिए नहीं । यह राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नहीं है बल्कि छपरा के मढ़ौरा के लालू प्रसाद यादव हैं। जिन पर चुनाव लड़ने का जुनून सवार है।

कानपुर : छह दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक

इस जुनुन के कारण ही ये लालू प्रसाद यादव राष्ट्रपति से लेकर वार्ड कमिश्नर तक का चुनाव लड़ चुके हैं। इस बार सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के साथ ही मढ़ौरा से विधानसभा चुनाव में भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। लालू यादव की तरह ही नाम होने के कारण चुनाव में इनको अच्छी खासी शोहरत तो जरुर मिल जाती है लेकिन वोट ही नहीं मिलते।

कई दिग्गजों के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं ‘लालू यादव’

दरअसल लालू प्रसाद यादव से मिलता जुलता नाम होने के कारण विधान सभा और विधान परिषद चुनाव का ये प्रत्याशी अचानक चर्चा में आ गया है। इस प्रत्याशी ने नगर पंचायत से लेकर राष्ट्रपति चुनाव तक में अपना भाग्य आजमा लिया है।

मढौरा के रहने वाले लालू प्रसाद यादव ने पिछले लोकसभा चुनाव में छपरा सीट से बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ भी चुनाव लड़ा था। लालू प्रसाद यादव का कहना है कि वो समाज का बदलाव चाहते हैं, लिहाजा चुनाव जीतना चाहते हैं जिससे ये जनता का सेवा कर सके।

Exit mobile version