Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार चुनाव : केंद्रीय मंत्री को काले झंडे दिखाकर लगाया मुर्दाबाद का नारा, देखें video

बिहार चुनाव Bihar election

बिहार चुनाव

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भोजपुर जिले में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को भारी विरोध का सामना करना पड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार आर.के सिंह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़हरा प्रखंड के पड़रिया गांव जा रहे थे।

इसी बीच आरा-बड़हरा रोड पर करजा गांव के समीप उनको लोगों ने काले झंडे दिखाए और मुर्दाबाद के नारे लगाए है। इतना ही नहीं लोग इतने आक्रामक हो गए कि मंत्री की गाड़ी पर हमला करने लगे।

अपने दिल का रखें ख़ास ख्याल, डाइट में शामिल करें ये 7 हेल्थी फूड्स

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आर.के सिंह के काफिले पर लोगों ने अपनी भड़ास निकाली और उन्हें काले झंडे दिखाए साथ ही मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद लोगों ने गाड़ी पर हमला कर दिया है। ये सब इतना ज्यादा हो गया कि काफिले को कुछ देर के लिए असुविधा का सामना करना पड़ा।

वीडियो में देख सकते हैं कि लोगों ने किस तरह से मंत्री आर.के सिंह की गाड़ी को घेरने की कोशिश की और मुर्दाबाद के नारे लगाए। लोगों ने मंत्री आर.के सिंह का नाम लेते हुए उन्हें काले झंडे दिखाए और अपना विरोध जताया। वहीँ, आर.के सिंह राजनाथ सिंह की चुनावी सभा में शामिल हुए।

हालांकि विरोध किए जाने पर ऐसा लग रहा था कि शायद आयोजन में देरी हो सकती है, लेकिन केंद्रीय मंत्रियों और एनडीए के नेताओं ने समय पर पहुंच कर जनता को संबोधित किया। हालांकि अब तक ये पता नहीं चल सका है कि विरोध में काले झंडे दिखाने वाले लोग कौन थे?

Exit mobile version