पटना। बिहार चुनाव के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सारी रैलियां एनडीए की रैली होगी। वह 12 रैलियां करेंगे। इसमें सबसे पहले 23 तारीख को सासाराम, गया और भागलपुर में होंगी। 28 को दरभंगा में पहली रैली, मुजफ्फरपुर में दूसरी और पटना में तीसरी रैली करेंगे। फिर वह एक नवंबर को आएंगे।
पराली जलाने पर तीन किसानों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, सचिव समेत चार निलंबित
प्रधानमंत्री की सभा के जरिए राज्य के विकास का नक्शा जनता के सामने रखा जाएगा। प्रधानमंत्री की रैली को एलईडी स्क्रीन के जरिए ज्यादा से ज्यादा जनता तक पहुंचाया जाएगा। इस सभा में सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जाएगा।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राजद कार्यालय से गुजरा तो विरासत की तस्वीर खोजी, लेकिन दिखाई नहीं दी। विरासत की याद दिलाएंगे तो खौफ की याद आएगी, लूट की याद आएगी, भ्रष्टाचार की याद आएगी। तस्वीर छुपाकर आप अपनी विरासत भूल सकते हैं क्या? राजद पार्टी का जन्म एक राजनेता को भ्रष्टाचार से बचाने के लिए हुआ था। उस समय मुख्यमंत्री जनता दल के थे और जब उनका नाम एक बड़े घोटाले में सामने आया और पार्टी ने मुख्यमंत्री पर इस्तीफा देने का दबाव डाला तो राजद का गठन हुआ।’
वोटकटुवा है लोजपा, अपना वोट बर्बाद न करें
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) पर हमला बोला है। उन्होंने लोजपा को वोटकटुवा पार्टी करार दिया है। उन्होंने कहा कि हम तीन पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। लोजपा वोटकटुवा की भूमिका में है। उसे अपना वोट देकर बर्बाद न करें।’ उन्होंने लोजपा पर ज्यादा सीटें मांगने का आरोप लगाया।