Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Bihar Election Result 2025: EVM खुलते ही सियासी संग्राम तेज़… किसके माथे सजेगा ताज?

पटना। बिहार (Bihar) के 243 विधानसभा क्षेत्रों में जनता ने जो हुक्म सुनाया, उसकी गूंज आज सुबह 8 बजे से पूरे राज्य में सुनाई देने लगी है। कड़ी सुरक्षा की चौखट में 38 जिलों के 46 मतगणना केंद्रों पर मतपत्रों की गिनती शुरू हो चुकी है। पहले पोस्टल बैलेट, फिर 8:30 बजे से ईवीएम – हर राउंड के साथ सियासी धड़कनें तेज होती जा रही हैं।

इस बार कुल 2616 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें नीतीश कैबिनेट के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा से लेकर 27 मंत्री, तेजस्वी-तेजप्रताप यादव भाई, रामकृपाल यादव, जीतन राम मांझी की बहू-समधन, उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता, खेसारी लाल यादव, मैथिली ठाकुर, श्रेयसी सिंह, पुष्पम प्रिया चौधरी, आनंद मिश्रा, शिवदीप लांडे जैसे चमकते नाम तक – सबकी सांसें अटकी हुई हैं।

सबसे ज्यादा नजर सहरसा पर, जहाँ तीन मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, सीवान, वैशाली, भागलपुर और गया में दो-दो केंद्र हैं, बाकी 31 जिलों में एक-एक। 4,372 टेबल, 18,000 से ज्यादा एजेंट, 243 रिटर्निंग ऑफिसर और उतने ही माइक्रो ऑब्जर्वर – हर कदम पर पारदर्शिता का पहरा।

आज शाम तक साफ हो जाएगा – बिहार ने किसे गले लगाया और किसे विदा किया।  सियासी बिसात पर नया बादशाह कौन बनेगा?  इंतजार कीजिए… गिनती जारी है!

महुआ और राघोपुर पर लालू परिवार की मजबूत पकड़!

महुआ: तेज प्रताप यादव ने शुरुआती राउंड से ही शानदार बढ़त बना ली है।राघोपुर: छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव भी अपनी पारंपरिक सीट पर आराम से आगे चल रहे हैं। यादव ब्रदर्स की यह जोड़ी अभी तक किसी को मौका नहीं दे रही!

तेजस्वी सरकार की राह पर बिहार?

राजद नेता का जोरदार दावा मतगणना शुरू होने से ठीक पहले राजद के वरिष्ठ नेता विश्वनाथ कुमार सिंह ने आत्मविश्वास भरी भविष्यवाणी की: “हर तरफ से समर्थन की लहर है। बिहार में बदलाव का मूड साफ दिख रहा है – इस बार तेजस्वी प्रसाद यादव की सरकार बनना तय है!” राजद खेमे में जश्न का माहौल शुरू!

छपरा से खेसारी लाल यादव पीछे

पोस्टल बैलेट के शुरुआती रुझानों के तहत छपरा से छोटी कुमारी आगे और खेसारी लाल यादव पीछे चल रहे हैं।

Exit mobile version