Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार चुनाव : सुरजेवाला बोले- ये खुद्दारी और तरक्की बनाम बंटवारा और नफरत का चुनाव है

बिहार चुनाव Bihar Election

बिहार चुनाव

 

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के रण में उतरे महागठबंधन का संकल्प पत्र तेजस्वी यादव समेत अन्य पार्टी के नेताओं ने शनिवार को जारी किया। कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी बोले, आज बहुत ही खास दिन है। हम 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे। यदि जनता मौका देती है तो पहली कैबिनेट में पहले दस्तखत नौकरियों को लेकर करेंगे।

कलश स्थापना के साथ हमने संकल्प लिया। हमारा प्रण संकल्प बदलाव का है। समान काम करने वालों को समान वेतन देंगे। हम पलायन को रोकेंगे। एयरपोर्ट से लेकर वर्ल्ड क्लास सुविधा देंगे। किसानों का कर्ज माफ करेंगे। हम बिजली की हर समस्या को दूर करेंगे। उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है।

बिहार चुनाव : भूपेंद्र यादव की चिराग को दो टूक, बोले- किसी भ्रम में न रहे लोजपा

नीतीश कुमार पिछले 15 वर्षों से राज्य में शासन कर रहे हैं लेकिन इसे अब तक विशेष राज्य की श्रेणी नहीं मिल पाई है। यहां डोनाल्ड ट्रंप आकर समझौते नहीं करेंगे। अब तक केंद्र की टीम ने आकर नहीं देखा कि बाढ़ से कितने लोग प्रभावित हुए, ऐसा लग रहा है कि बस कुर्सी पाने की होड़ में सब लोग लगे हुए हैं। लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं कि मेरा काम सेवा का है, मेवा का नहीं है लेकिन मेवा के लिए बिहार में 60 घोटाले हुए हैं।

कॉन्फ्रेंस में रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि ये चुनाव नई दशा बनाम दुर्दशा का चुनाव है। उन्होने कहा कि ये चुनाव नया रास्ता और नया आसमान बनाम हिंदू-मुसलमान का चुनाव है। सुरजेवाला ने कहा कि ये चुनाव नए तेज बनाम फेल तजुर्बे की दुहाई का चुनाव है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव खुद्दारी और तरक्की बनाम बंटवारा और नफरत का चुनाव है।

मुख्यमंत्री योगी ने किया ‘मिशन शक्ति’ का शुभारंभ, नौ दिन चलेगा अभियान

अगर हम तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाते हैं तो हम तीन कृषि विरोधी कानूनों को समाप्त करने के लिए पहले विधानसभा सत्र में एक विधेयक पारित करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, शक्तिसिन्ह गोहिल सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

Exit mobile version