Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार चुनाव : तारिक अनवर-बोले , हमें सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए

तारिक अनवर Tariq Anwar

तारिक अनवर

नई दिल्ली । बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 19 सीटों पर सिमट गई है। इसके बाद पार्टी महासचिव तारिक अनवर ने गुरुवार को कहा कि हमें इस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए कि कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन के कारण ही महागठबंधन की सरकार नहीं बन पाई। ऐसे में हमारी पार्टी को आत्मचिंतन करना चाहिए कि चूक कहां हुई। तारिक अनवर ने ट्वीट किया कि हमें सच को स्वीकार करना चाहिए। कांग्रेस के कमकाोर प्रदर्शन के कारण महागठबंधन की सरकार से बिहार महरूम रह गया। कांग्रेस को इस विषय पर आत्म चिंतन कारूर करना चाहिए कि उस से कहां चूक हुई?

उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम का बिहार में प्रवेश शुभ संकेत नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार चुनाव में भले ही भाजपा गठबंधन येन केन प्रकारेण चुनाव जीत गया,परन्तु सही में देखा जाए तो ‘बिहार’ चुनाव हार गया। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार परिवर्तन चाहता था और पांच वर्षों की निकम्मी सरकार से छुटकारा और बदहाली से निजात चाहता था। नीतीश कुमार पर तंज करते हुए अनवर ने कहा कि भाजपा की मेहरबानी रही तो नीतीश जी इस बार अंतिम रूप से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

बिकरू कांड: SIT रिपोर्ट के बाद DIG  अनंत देव निलंबित, विभागीय कार्रवाई के आदेश

वहीं, विपक्षी महागठबंधन में राजद को 75, कांग्रेस को 19, भाकपा को 12 और भाकपा एवं माकपा को दो-दो सीटों पर जीत मिली। बिहार में कांग्रेस ने 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ा था और उसे सिर्फ 19 सीटों पर जीत हासिल हुई । वहीं असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की ।

तारिक अनवर ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि चितंन तो होना चाहिए कि कहां चूक हुई । हम 50 सीट हार गए तो यह झटका है। उन्होंने कहा कि हम एक राष्ट्रीय पार्टी हैं और अपने विचार पार्टी नेतृत्व के सामने ही रखेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि अब जनादेश आ गया है और राजग को बहुमत मिला है तो इसे स्वीकार करना चाहिए।

Exit mobile version