Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार चुनाव : चुनाव आयोग के बयान से मिला संकेत, कभी भी और कहीं भी पलट सकती है बाजी?

बिहार चुनाव Bihar Election

बिहार चुनाव

पटना। बिहार में 243 सीटों के रुझान को देखें तो इस बार भी एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। हालांकि, यहां यह ध्यान रखना जरूरी है कि ये सिर्फ रुझान हैं, असली नतीजों में बदलाव भी हो सकता है। इसके संकेत इस बात से मिलते हैं कि अभी तक यानी 12 बजे तक सिर्फ 20 फीसदी वोटों की ही गिनती हो पाई है। इसलिए नतीजों में कुछ भी बड़ा-उलटफेर हो सकता है।

चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि 12 बजे तक सिर्फ 20 फीसदी वोटों को गिना गया है। फाइनल नतीजे आने में शाम के सात बज सकते हैं। बता दें कि रुझानों में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और महाठबंधन करीब 106 सीट पर चल रहा है।

नियामक सेबी से आईपीओ के जरिये 7000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

बिहार में मुख्य चुनाव अधिकारी एच. श्रीनिवासन ने कहा कि कोरोना काल में इस बार करीब 34 हजार पोलिंग स्टेशन बढ़े हैं, जिस वजह से राउंड बढ़े हैं। करीब 4.10 करोड़ वोट पड़े, अब तक 92 लाख वोट गिने गए हैं। पहले वोटों की गिनती 25-26 राउंड में हुआ करती थी, मगर इस बार यह लगभग 35 राउंड हो गए। इसलिए मतगणना देर शाम तक जारी रहेगी।

प्राइवेट नौकरियों में 75 फीसद आरक्षण देने के फैसले से खुश नहीं एक्मा

उन्होंने आगे कहा कि बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने कहा कि दोपहर 12 बजे तक सिर्फ 20 फीसदी वोटों की गिनती हुई है। उन्होंने कहा कि 45 परसेंट बूथ ज्यादा है और हर बूथ पर एक ईवीएम होता है। इसलिए 23 से 51 राउंड तक हो सकती है गिनती, जो पहले थोड़ी कम होती थी। चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 12 बजे तक करीब 99 सीटें ऐसी हैं जहां 2000 से कम वोटों का अंतर है।

इधर, चुनाव आयोग ने 243 सीटों का जो रुझान जारी किया है, उसके हिसाब से एनडीए बहुमत से आगे निकल गया है। रुझान में एनडीए 125 सीटों पर लीड कर रहा है, जिसमें भाजपा 70 पर और जदयू 48 पर है। वहीं, महागठबंधन 106 सीट पर लीड करता दिख रहा है। रुझान की मानें तो भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। अभी जो रुझान आए हैं, उसमें भाजपा 70 सीटों पर है जो पिछले विधानसभा चुनाव से करीब 16 सीटें आगे है।

Exit mobile version