Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार चुनाव : उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन से तोड़ा नाता, मायावाती के साथ बनाएंगे तीसरा मोर्चा

बिहार चुनाव Bihar election

बिहार चुनाव

पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने यूपीए के महागठबंधन से नाता तोड़ लिया है। बताया जा है कि वह दोपहर दो बजे यूपीए से अलग होने का एलान करेंगे। उपेंद्र कुशवाहा बीएसपी और वीआईपी पार्टी के साथ मिलकर तीसरे मोर्चे का गठन करेंगे। यह मोर्चा उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगा। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही गठबंधन को लेकर खेल शुरू हो गया है।

कोरोना कल में स्कूलों में अक्टूबर के पहले सप्ताह से शुरू होगा सेकेंड टर्म

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा कि आज दोपहर 2 बजे, होटल मौर्य, पटना में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से मीडिया एवं आरएलएसपी के समर्पित साथियों सहित बिहारवासियों को संबोधित करूंगा।
बता दें कि कुशवाहा ने हाल ही में इस बात के संकेत दिए थे कि वह बिहार विधानसभा चुनाव की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि तेजस्वी यादव नीतीश कुमार का मुकाबला नहीं कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले जीतन राम मांझी ने भी महागठबंधन से किनारा कर लिया था।

नीट यूजी परीक्षा की ‘आंसर की’ को लेकर वेबसाइट पर दर्ज कराएं आपत्ति

वहीं, जेडीयू और भाजपा बिहार में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा कर रहे हैं। बताया गया है कि एनडीए के दो सबसे बड़े दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा अपने अंतिम दौर में हैं। दोनों ही पार्टियां कल यानी कि 30 सितंबर को सीटों का एलान कर सकती हैं। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पार्टियां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी देंगी।

UP ITI में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद एडमिशन प्रक्रिया शुरू

वहीं, सूत्रों ने बताया है कि एनडीए के तीसरे बड़े़ दल यानी कि चिराग पासवान के नेतृत्व वाली पार्टी एलजेपी की बात अभी तक नहीं बन पाई है। कल भाजपा और जेडीयू सीटों का एलान करने वाले हैं। ऐसे में एलजेपी द्वारा अंतिम निर्णय लेने के लिए आज का समय मांगा गया है। हालांकि, राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा है कि एलजेपी के एनडीए से अलग होने की संभावना नहीं है।

Exit mobile version