Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार चुनाव : VIP नेता मुकेश साहनी, जांच में निकले कोरोना पॉजिटिव

मुकेश सहनी Mukesh Sahni

मुकेश सहनी

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान बुधवार को जारी है। राज्य के कुल 243 में से 71 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इसी दौरान बिहार में नेताओं का कोरोना की चपेट में आने का भी सिलसिला जारी है। राज्य में विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के अध्यक्ष मुकेश साहनी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। मुकेश साहनी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी, शहनवाज हुसैन भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

राहुल गांधी, बोले- पीएम मोदी अब 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देनें का वादा क्यूं नहीं करते?

मुकेश साहनी ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा कि दरभंगा में आज आयोजित प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले हमने कोरोना की जांच करायी। रिपोर्ट पॉजिटिव आया है हमने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आप में से जो लोग भी पिछले कुछ दिनों में हमारे संपर्क में आए थे,अपनी जांच करा लें।

बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस बीजेपी के शाहनवाज हुसैन, डिप्टी सीएम सुशील मोदी कोरोना कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।

Exit mobile version