Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार चुनाव: रैली में गरजे योगी, बोले- राहुल और ओवैसी दोनों करेंगे देश का नुकसान

सीएम योगी cm Yogi

सीएम योगी

पटना। बिहार में चुनावी रैली के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरे दिन राहुल गांधी और ओवैसी पर जमकर हमला बोला है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मौजूदा समय में राहुल गांधी और ओवैसी पाकिस्तान की तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि क्या इन दोनों से देश के हितों की कल्पना की जा सकती है?

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि क्या यह दोनों नेता देश का हित करेंगे? उन्होंने कहा कि ये दोनों कभी भी देश के हित के बारे में नहीं सोच सकते हैं। देश के दुश्मन जो भारत के अंदर आतंकवाद फैला रहा हो, जो उसके हित की बात कर रहा हो। उससे उम्मीद ही क्या कर सकते हैं?

इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बिहार में चुनावी रैली कर रहे हैं। राजनाथ सिंह ने बिहार के कहलगांव में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के 25 लाख लोग आयुष्मान भारत स्कीम का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि एक दिन ऐसा आएगा जब राज्य के सभी लोग इस योजना का लाभ उठाएंगे।

महाराष्ट्र : बीजेपी को बड़ा झटका, एकनाथ खडसे का इस्तीफा, एनसीपी में होंगे शामिल

इसके अलावा राजनाथ सिंह ने सभी विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि लालटेन फूट गई है और तेल बह गया है। अब न पंजा चलेगा और न उनका कोई खेल चलेगा।

Exit mobile version