Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार चुनाव : भूपेंद्र यादव की चिराग को दो टूक, बोले- किसी भ्रम में न रहे लोजपा

बिहार चुनाव Bihar elections

बिहार चुनाव

 

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है, क्योंकि 28 अक्टूबर को पहले चरण के लिए मतदान होना है। ऐसे में सभी पार्टियों की कोशिश मतदाताओं को अपने पक्ष में करके राज्य की सत्ता पर काबिज होना है। इसी कड़ी में महागठबंधन ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इसमें महागठबंधन का संकल्प पत्र जारी किया गया है।

कंगना रनौत की बढ़ी मुसीबत, इस मामले में अब दर्ज होगी एफआईआर

इसके बाद भाजपा ने ‘ई-कमल’ वेबसाइट और चुनाव गीत ‘मोदी जी की लहर’ को लॉन्च किया है। इस मौके पर भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने चिराग पासवान को स्पष्ट संदेश देते हुए किसी तरह के भ्रम में न रहने की सलाह दी।

यादव ने कहा कि भाजपा बहुत स्पष्ट है, लोजपा हमारे गठबंधन का हिस्सा नहीं है। हम चिराग पासवान को बताना चाहते हैं कि उन्हें किसी भ्रम में नहीं रहना चाहिए। भाजपा-जद(यू) मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री होंगे।

पटना में भाजपा नेता भूपेंद्र यादव, मनोज तिवारी और संजय जायसवाल ने ‘ई-कमल’ वेबसाइट और चुनाव गीत ‘मोदी जी की लहर’ को लॉन्च किया। इस गीत में पार्टी नेता और अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ नजर आ रहे हैं।

भाजपा नेता संभालेंगे प्रचार की कमान

भाजपा के कई बड़े नेता शनिवार को राज्य में रैलियां करेंगे और लोगों से पार्टी को वोट देने की अपील करेंगे। डॉ. संजय जायसवाल, डॉ. राधा मोहन सिंह, डॉ. सुशील कुमार मोदी, रविशंकर प्रसाद, मंगल पांडेय, देवेंद्र फडणवीस, भूपेंद्र यादव और नित्यानंद राय राज्य में चुनाव प्रचार करेंगे।

Exit mobile version