Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार चुनाव : मुनव्वर राणा का विवादित बयान, मुसलमानों! तुम्हें ओवैसी की जीत और बिहार की हार मुबारक हो

मुनव्वर राणा Munawar Rana

मुनव्वर राणा

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद एक बार फिर एनडीए की सरकार बनना तय है। 15 साल से बिहार की सत्ता में काबिज नीतीश तमाम सत्ता विरोधी लहर के बावजदू एनडीए गठबंधन को बचाने में कामयाब रहे, लेकिन शायद बिहार चुनाव में एनडीए को मिली जीत से मशहूर उर्दू शायर मुनव्वर राणा को नाखुश नजर आ रहे हैं।

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर हमला, गाड़ियों के शीशे चकनाचूर

इतना ही नहीं उन्होंने चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद एक फिर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, मुसलमानों, तुम्हें ओवैसी की जीत और बिहार की हार मुबारक हो। बता दें कि हाल ही में मुनव्वर राणा ने फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद के विवादित कार्टून के बाद ऐसा बयान दिया था, जिससे विवाद हो गया था।

मुनव्वर राणा ने ट्वीट कर लिखा, मुसलमानों! तुम्हे औवैसी की जीत और बिहार की हार मुबारक हो। उन्होंने आगे लिखा, मैं तो शायर हूं मेरी बात कहां मानोगे, तुमने झुठला दिए दुनिया में पयम्बर कितने।

बता दें कि बिहार में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की है। इसके बाद असुद्दीन ओवैसी पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारियों में जुट गए हैं।

वहीं एक वेब पोर्टल से बात करते हुए मुनव्वर राणा ने कहा कि बिहार हार गए, बंगाल भी हारेंगे…फिर 2022 से पहले-पहले हिंदू राष्ट्र घोषित कर दिया जाएगा। मुनव्वर ने कहा कि मुझे दुख यह हुआ कि दुनिया की जहीन कौम मानते हैं मुसलमान। कहा जाता है कि मैं कुरान पढ़ता हूं, यह करता हूं, वह करता हूं। मालूम हुआ कि ये ओवैसी जो सुअर…है, यह पांच सीट राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की नेता तेजस्वी यादव से मांग लेता तो मिल जाती।

मुनव्वर राणा के बयान से ऐसा लगता है कि वह ओवैसी से बहुत नाखुश हैं, इसका कारण यह है कि ओवैसी ने 5 सीटें तो जीती ही साथ कई सीटों पर महागठबंधन को तगड़ा नुकसान पहुंचाया। इसलिए महागठबंधन की सरकार नहीं बन सकी। इसी वजह से मुनव्वर राणा नाराज हैं।

Exit mobile version