पटना। लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा) ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 26 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। नीतीश कुमार के साथ बात नहीं बनने के कारण लोजपा इसबार अकेले चुनाव में उतर रही है।
चिराग पासवान बोले-पीएम मोदी मेरे दिल में बसते हैं और मैं उनका हनुमान
बिहार में दूसरे चरण में कुल 94 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। बीते शुक्रवार से इन सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं 16 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तिथि है। दूसरे चरण की सीटों के लिए तीन नवंबर को मतदान होगा।
Lok Janshakti Party (LJP) releases a list of 26 candidates for the second phase of the upcoming #BiharElections2020 pic.twitter.com/6zCUliWmSp
— ANI (@ANI) October 16, 2020
कोरोना संकट के बीच चुनाव आयोग ने 25 सितंबर को बिहार विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा कर दी। 28 अक्टूबर को प्रथम चरण का मतदान, वहीं दूसरे चरण का तीन नवंबर और अंतिम चरण का सात नवंबर को होगा। जबकि नतीजे की घोषणा 10 नवंबर को होगी।