पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी दल व विपक्ष के बीच राजनीतिक बिसात बिछ चुकी है। हालांकि इसके नतीजे 10 नवंबर को सामने आ जाएंगे। चुनाव से पहले सभी पार्टियां जनता को अपने पक्ष में करने की भरपूर कोशिशें कर रही हैं।
इसी बीच सोशल मीडिया पर दो लोक गायिकाएं आपस में भिड़ गई हैं। बिहार की मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर ने मैथिली भाषा में एक वीडियो जारी करते हुए बताया है कि मिथिला में क्या-क्या है। वहीं नेहा राठौर ने उन्हें सुझाव देते हुए कहा है कि लोक-कलाकारों को लोक के हितों से समझौता नहीं करना चाहिए।
बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने बताया- बिहार में का-का बा
बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने एक वीडियो जारी करके बताया कि मिथिला के साथ बिहार बढ़ रहा है। वीडियो में उन्होंने बताया कि दरभंगा में हवाई अड्डे के साथ एम्स अस्पताल बना है। इससे दिल्ली, मुंबई और बंगलूरू ज्यादा दूर नहीं रह गया है। पहले झोपड़ियों में स्कूल चलता था। अब पक्की इमारतों में चल रहा है। सड़क और 24 घंटे बिजली मिलती है। मैथिली कहती हैं कि आकर देखिए मिथिला में क्या-क्या नहीं है?
https://twitter.com/maithilithakur/status/1317126817849823233
मैथिली ठाकुर के वीडियो पर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपनी प्रतिक्रिया दी
मैथिली ठाकुर के वीडियो पर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मैथिली को लोक के हितों से समझौता न करने की सलाह दी है। नेहा ने ट्वीट कर कहा कि लोक-कलाकारों को लोक के हितों से समझौता नहीं करना चाहिए। सोशल मीडिया पर कुछ लोग जहां मैथिली के समर्थन में उतर आए हैं। तो वहीं कुछ ने उनका विरोध किया है। एक यूजर ने कहा कि मैथिली द्वारा बिहार की जनता की आवाज उठाने की बजाए, जनता की तरफ से राजनीतिक दलों को क्लीनचिट दिया जाना, न सिर्फ बिहार की स्थानीय जनता की समस्याओं का मजाक बनाना है, बल्कि उनके भरोसे के साथ विश्वासघात भी है।
बिहार चुनाव : सुरजेवाला बोले- ये खुद्दारी और तरक्की बनाम बंटवारा और नफरत का चुनाव है
जदयू नेता ने किया मैथिली का समर्थन
जनता दल यूनाइडेट के नेता और बिहार सरकार में मंत्री संजय झा ने मैथिली ठाकुर के वीडियो को साझा करते हुए कहा है कि मिथिला में क्या नहीं है? मिथिला में सब कुछ है। आकर तो देखिए यहां क्या-क्या है? मैथिली ठाकुर की आवाज में सुनिए यहां क्या-क्या है?
विपक्ष ने सरकार से पूछा- बिहार में का बा
इससे पहले विपक्ष ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा था कि बिहार में का बा। जिसके जवाब में भाजपा ने वीडियो जारी करते हुए बताया था कि बिहार में ई बा। दरअसल, नेहा सिंह राठौर ने मनोज बाजपेयी के मुंबई में का बा की तर्ज पर ‘बिहार में का बा’ रैप सॉन्ग तैयार किया था। इसमें उन्होंने राज्य की व्यवस्थाओं पर तंज कसा था।
वहीं, विपक्ष ने इस गाने के आधार पर बिहार में सरकार के खिलाफ पोस्टर लगा दिए। सवाल किया कि राज्य में क्या-क्या काम हुआ है? इसके जवाब में 13 अक्तूबर को भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने एक वीडियो जारी कहा था, ‘कितना गिनाएं कि बिहार में ‘का-का बा’? अब खुद ही देख लीजिए बिहार में ई बा।’