Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 लाख का इनामी जोनल कमांडर ढेर

10 लाख का इनामी जोनल कमांडर ढेर Zonal commander rewarded 10 lakh

10 लाख का इनामी जोनल कमांडर ढेर

गया। बिहार के गया जिले के माहुरी गांव में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की कोबरा बटालियन और नक्सलियों के बीच शनिवार देर रात मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन ने नक्सलियों के जोनल कमांडर आलोक यादव को मार गिराया है। घटनास्थल से एक एके- 47 राइफल, एक इंसास राइफल और मैगजीन बरामद। वहीं, नक्सलियों के हमले में दो ग्रामीणों के मारे जाने की भी खबर है।

बता दें कि यह मुठभेड़ जिले के बाराचट्टी वन क्षेत्र में मध्यरात्रि के आसपास हुई, जो राज्य की राजधानी से लगभग 100 किलोमीटर दूरी पर है। देर रात तक चली इस कार्रवाई में दोनों तरफ से काफी गोलियां चलीं। इस दौरान गोलियों की आवाज से पूरा जंगल गूंज उठा। घटनास्थ्ल से तीन नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं।

रविवार तड़के मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। इसमें नक्सलियों के जोनल कमांडर के अलावा तीन शव बरामद हुए। वहीं मौके से एके-47 राइफल, एक इंसास राइफल और मैगजीन बरामद हुई है। बता दें कि कोबरा कमांडो सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स की एक विशेष जंगल युद्ध इकाई है जिसे राज्य में नक्सल विरोधी अभियानों के लिए तैनात किया गया है।

Exit mobile version