पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में शुक्रवार तीसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है। अब 10 नवंबर को रिजल्ट आएंगे। इससे पहले आज एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं। इससे यह अंदाज लग जाएगा कि बिहार में किसकी सरकार बन सकती है।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17.14 के पार, 15.69 लाख मरीज रोगमुक्त
आज तक के एग्जिट पोल के मुताबिक 44 प्रतिशत लोग तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं। वहीं नीतीश कुमार को 35 प्रतिशत लोग सीएम के रूप में देखते हैं। सीमाचंल, मिथलांचल, पाटलिपुत्र, भोजपुर, चंपारण और कोसी क्षेत्र में महागठबंधन एनडीए से आगे हैं। हालांकि एग्जिट पोल हमेशा सही हो यह संभव नहीं है क्योंकि यह अनुमान पर आधारित हाेता है। तीसरे चरण में छह बजे तक 54 प्रतिशत मतदान हुआ।
यहां पढ़ें लाइव अपडेट-
– कोसी क्षेत्र की 31 सीटों में से महागठबंधन 23, एनडीए को 8 सीटें मिलने की संभावना।
– चंपारण क्षेत्र की 18 सीटों में से महागठबंधन 10 , एनडीए को 8 सीटें मिलने की संभावना।
– भोजपुर क्षेत्र की 49 सीटों में से महागठबंधन को 33 , एनडीए को 9 , लोजपा को 2 और अन्य को 5 सीटें मिलने की संभावना।
– सीमांचल क्षेत्र की 24 सीटों में से महागठबंधन को 15, एनडीए 06 और जीडीएसएस को 3 सीटें मिलने का अनुमान ।
– मिथलांचल क्षेत्र की 60 सीटों में से महागठबंधन को 36, एनडीए 23 और लोजपा को 1 सीटें मिलने की संभावना।
– इंडिया टुडे-एक्सिस इंडिया के एग्जिट पोल में पाटलिपुत्र क्षेत्र की 61 सीटों में से महागठबंधन को 33, एनडीए 26 और लोजपा व अन्य को 1-1 सीटें मिलने के आसार
तेजस्वी को CM देखना चाहते हैं 44 फीसदी लोग
-एग्जिट पोल में महिला वोटर्स के बीच तेजस्वी यादव सबसे लोकप्रिय हैं। तेजस्वी यादव को 43 फीसदी वोट मिले, नीतीश कुमार को 42 फीसदी और चिराग पासवान को 7 फीसदी वोट मिले हैं।
– 35 फीसदी लोग नीतीश कुमार को फिर से सीएम बनना देखना चाहते हैं।
– तेजस्वी को CM देखना चाहते हैं 44 फीसदी लोग।
– 42 प्रतिशत लोगों के मुताबिक विकास मुद्दा रहा।
– 30 फीसदी लोग बेराेजगारी को मुद्दा मानते हैं।
-11 प्रतिशत लोगाें ने महंगाई को मुद्दा माना।
– आजतक एक्सिस माई इंडिया ने 243 विधानसभा सीट पर 63 हजार से ज्यादा लोगों का सैंपल लिया।
बिहार
Channel/Agency जेडीयू+ आरजेडी+ लोजपा अन्य
जन की बात 91-117 118-138 5-8 3-6
एबीपी-सी वोटर 104-128 108-131 1-3 4-8
न्यूज 18- टुडेज चाणक्या 55 180 – 8
इंडिया टुडे-एक्सिस 80 150 14 9
– मध्य प्रदेश की 28 सीटों के उपचुनाव का एग्जिट पोल : अनुमान के मुताबिक बीजेपी को 16 से18 और कांग्रेस को10 से 12 सीट मिलने की संभावना।
– छह बजे तक 54 प्रतिशत मतदान हुआ।
– बिहार में तीसरे चरण के लिए हुए मतदान में शाम पांच बजे तक 50.96 प्रतिशत मतदान हुआ।
– तीसरे एवं अंतिम चरण में 78 विधानसभा क्षेत्र के लिए जारी चुनाव में आज अपराह्न तीन बजे तक 45.85 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के उप चुनाव में 45.58 प्रतिशत वोटिंग हुई है।