Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार : भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, चार लोग गिरफ्तार

illegal liquor recovered

illegal liquor recovered

बिहार में खगड़िया, जमुई, दरभंगा और पश्चिम चंपारण जिले से पुलिस ने पिछले 24 घंटों के दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

खगड़िया से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र परमानंदपुर ढ़ाला के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने पिकअप वैन पर लदी 94 कार्टन में रखी गयी 2256 बोतल विदेशी शराब बरामद की। बरामद शराब अररिया और झारखंड निर्मित है और पश्चिम बंगाल के दालकोला से बेगूसराय ले जायी जा रही थी। पिकअप वैन चालक पूर्णिया जिला निवासी राजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

हाथरस गैंगरेप दलित पीड़िता की मौत पर सियासत तेज, पूरे देश में आक्रोश

जमुई से मिली जानकारी के अनुसार जिले के चकाई थाना क्षेत्र चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर एसकेएस हाई स्कूल के निकट पिकअप वैन पर लदी 50 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी है। शराब की खेप झारखंड के झरिया से शेखपुरा ले जायी जा रही थी। बरामद शराब की कीमत करीब चार लाख रूपये है। पिकअप वैन पर सवार झरिया निवासी मोहम्मद साहब एवं राजकुमार प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है।

बगहा से प्राप्त समाचार के अनुसार पश्चिम चंपारण जिले के बगहा नगर थाना क्षेत्र से सोमवार की देर रात छतरौल गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 727 से छह लीटर देशी शराब के साथ रजवटिया गांव निवासी शराब कारोबारी को लालबाबू चौधरी को गिरफ्तार किया गया है।

प्रतापगढ़ : ड्यूटी के दौरान सिपाही की आत्महत्या के मामले में थाना प्रभारी सस्पेंड

दरभंगा मिली सूचना के अनुसार जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रूहेलागंज मुहल्ला निवासी अशोक महतो के मकान और उसके आंगन में बने तहखाने से आज 466 बोतल शराब बरामद की गयी है।

Exit mobile version