Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार के सरकारी और प्राइवेट BEd कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा आज

35 thousand seats in Bihar

बिहार में 35 हजार सीट

पटना। बिहार के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए मंगलवार को प्रवेश परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए राज्यभर में पटना सहित दस जिलों में सेंटर बनाए गए हैं। बीएड कोर्स की लगभग 35 हजार सीटों के लिए परीक्षा में शामिल होने के लिए 1 लाख 22 हजार 331 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है।

जिसमें नियमित बीएड (द्विवर्षीय) के 1 लाख 16 हजार 130 छात्र, दूरस्थ शिक्षा से बीएड के 6,020 छात्र एवं शिक्षा शास्त्री के 181 छात्रों ने परीक्षा में शामिल होने के आवेदन किया है। ललित नारायण मिथिला विवि के अनुसार लगभग एक लाख छात्रों ने ही परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड किया है।

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में दो साल के बाद फिर से शुरू हुई एमफार्मा की पढ़ाई

परीक्षा दिन में 11:00 बजे से 1:00 बजे तक होगी I केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त वीक्षकों, पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं पुलिस बल को पूर्वाह्न 8:30 बजे पहुंचना है I परीक्षार्थियों का प्रवेश  9:00 बजे से होगा I प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों, पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं पुलिस बल की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी I मानक तापक्रम से जिन परीक्षार्थियों के शरीर का तापक्रम अधिक होगा, उनकी परीक्षा अलग बैठा कर ली जाएगी I सभी परीक्षार्थियों को अपने साथ सेनेटाइजर की छोटी बोतल लेकर एवं मास्क पहन कर आना है I

Exit mobile version