Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Nitish Cabinet: गया शहर का बदला नाम, अब गया जी के नाम से जाना जाएगा

Bihar government changed the name of Gaya city

Bihar government changed the name of Gaya city

बिहार का गया (Gaya) शहर अब गया जी (Gaya Ji) के नाम से जाना जाएगा। राज्य सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में गया का नाम बदलने का फैसला लिया है। शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में 69 प्रस्ताव पास किए गए, जिनमें से एक प्रस्ताव गया जिले का नाम बदलना भी रहा। कैबिनेट ने जिन प्रस्तावों को पास किया है इनमें एक प्रस्ताव यह भी है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शहीद हुए जवानों के घरवालों को प्रदेश सरकार 50 लाख का अनुग्रह अनुदान देगी। वहीं जीविका दीदियों की जिम्मेदारी भी बढ़ा दी गई है। उन पर प्रखंड सह अंचल कार्यालयों की साफ सफाई की जिम्मेदारी भी रहेगी।

नीतीश कैबिनेट ने राज्य कर्मियों के महंगाई भत्ते को भी बढ़ाया है। भत्ते में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। वहीं प्रदेश भर में 1069 नए पंचायत भवन बनाए जाएंगे। साथ ही राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व। सुशील कुमार मोदी की जन्मतिथि पांच जनवरी पर राजकीय समारोह आयोजन कराने का निर्णय लिया गया है।

नाम बदलने के मामले में सरकार ने अपनी ओर से तर्क दिया है कि यह शहर देश-दुनिया के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है और यहां आने-वाले श्रद्धालु शुरू से ही इस शहर को गया न कहकर ‘गया जी’ कहते हुए आए हैं। अब सरकार ने भी इस जिले का नाम गया जी रखने का निर्णय लिया है।

69 प्रस्ताव पास किए गए

शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई लंबे समय से पेंडिंग प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई। नीतीश सरकार अब चुनावी लहजे में दिखाई दे रही है। सभी 69 फैसलों में सबसे बड़ा फैसला गया शहर को लेकर किया गया है। जिसमें इस बात पर सरकार ने मोहर लगाी है कि गया का नाम बदलकर ‘गया जी’ किया जाएगा।

नीतीश कुमार ने पिंक बस को दिखाई हरी झंडी, जीपीएस, महिलाएं करेंगी सुरक्षित सफर

इसके अलावा और भी प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। जिनमें पूरे राज्य में 1069 नए पंचायत भवनों के निर्माण को स्वीकृत किया गया है। इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों से लेकर आम लोगों के लिए भी कई प्रस्ताव पारित किए गए हैं।

सुशील कुमार मोदी की स्मृति में कार्यक्रम

राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे स्व. सुशील कुमार मोदी की जन्मतिथि यानी 5 जनवरी को राजकीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे सुशील मोदी का पिछले साल 13 मई को निधन हो गया था। वह सीएम नीतीश के काफी करीबी माने जाते थे। राजकीय समारोह की घोषणा सीएम नीतीश कुछ दिन पहले एक समारोह में कर चुके थे।

Exit mobile version